सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के तकनीकी छात्रों के लिए सोमवार का दिन उम्मीदों से भरा रहा। सिमडेगा के आईटीआई कॉलेज परिसर में नियोजन विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री ऑपरेंटिस मेला में सैकड़ों युवा छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ भविष्य में रोजगार की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना था। मौके पर कॉलेज के प्रचार्य नवीन निश्चय पासवान, सुनील तोपनो, श्रम नियोजन विभाग के लिपिक लक्ष्मण राम टोप्पो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट अनुराग बेर्नाड केरकेट्टा सहित कॉलेज प्रबंधन की उपस्थित हुए। मौके पर छात्रों को उनके क्षेत्र और दक्षता के अनुसार गाइड किया गया। मेला परिसर में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों का पंजीकरण रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर प्राचार्य नवीन निश्चय पासवान ने कहा कि यह म...