उरई, दिसम्बर 10 -- रामपुरा। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आईटीआई कॉलेज रामपुरा में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 251 छात्रों ने आवेदन किए। जिसमे 115 बच्चों ने इंटव्यू दिया। आईटीआई कॉलेज रामपुरा में रोजगार मेले में कई कंपनियों ने बच्चों का इंटरव्यू लेकर रोजगार का प्रस्ताव दिया। प्रधानाचार्य राधामोहन सक्सेना ने बताया बुधवार को रोजगार मेले में 4 कंपनी दा हाई टेक गेयर्स लिमिटेड गुड़गांव, एचएमसी एमएम ऑटो मानेसर गुड़गांव, मारेली पावरट्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर गुड़गांव व डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड नोएडा ने बच्चों के इंटरव्यू लेकर रोजगार का अवसर दिया। रोजगार मेले में 251 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमे 115 बच्चों ने अपना रिज्यूम देते हुए इंटव्यू दिया। डिक्सन कंपनी से आये कमल सिंह ने बताया कि उन्होंने 30 के लगभग बच्चों को चयनि...