महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत आईटीआई कॉलेज में फर्जी छात्रों के नाम पर अनुदान राशि हड़पने का बड़ा मामला सामने आया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्रशिक्षण भागीदार और प्रशिक्षण केंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के नाम पर सरकारी धन का गबन करने का मामला जि में उजागर हुआ है। एनएसडीसी के अधिकृत प्रतिनिधि विनय द्विवेदी की शिकायत के मुताबिक एक आईटीआई कॉलेज और उसके प्रशिक्षण केंद्र ने मिलकर गैर-मौजूद और अयोग्य छात्रों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस...