अररिया, नवम्बर 19 -- सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज आईटीआई कॉलेज में नए बैच के छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर कॉलेज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता, नाटक और भाषण की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट और उमंग का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रानीगंज आईटीआई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इसमें छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा इस व...