अररिया, दिसम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बुधवार को रानीगंज स्थित आईटीआई कॉलेज में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थी अहमदाबाद के एक कार कंपनी में योगदान करेंगे। यह प्लेसमेंट संस्थान में संचालित नियमित रोजगार प्रयासों की शृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया था। आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिले के दूर-दराज़ इलाकों के छात्रों तक भी रोजगार के अवसर सरलता से पहुंचाना है, ताकि इस आईटीआई के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को अपने ही क्षेत्र में बेहतर भविष्य मिल सके। कैंपस प्लेसमेंट का सफल संचालन प्लेसमेंट अधिकारी निखिल कुमार, एवं अन्य अनुदेशको द्वारा कराया गया। इस चयन प्रक्रिया में कंपनी प्रतिनिधि के रूप में अहमदाबाद के एक कार कंपनी के रोहित त...