खगडि़या, अप्रैल 13 -- आईटीआई कॉलेज में अप्रेंटिस मेला 14 अप्रैल को नगर में आज: महाआरती स्थान: रामजानकी ठाकुरबाड़ी समय: 7:00 शिवचर्चा का आयोजन स्थान: रेडक्रॉस भवन के निकट समय: 3:30 बजे तापमान: अधिकतम : 33 न्यूनतमम: 21 नगर में आज: सूर्योदय: 5:25 सूर्यास्त: 06:05 काम की खबर : आईटीआई कॉलेज में अप्रेंटिस मेला 14 अप्रैल को खगड़िया। निज प्रतिनिधि सदर प्रखंड के भदास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खगड़िया में आगामी 14 अप्रैल को आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला लगेगा। जिसमें देश के विभिन्न कम्पनी शामिल हो रही है। इधर प्राचार्य ने बताया कि अप्रेंटिस मेला में आईटीआई के वर्तमान स्टूडेंट्स और पूर्व में पासआउट स्टूडेंट्स शामिल हो सकते है। मेला में कंपनी द्वारा स्टूडेंट्स का चयन कर ट्रेनिंग और नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ...