प्रयागराज, अक्टूबर 16 -- आईटीआई के नैनी स्थित 250 आवासों पर अवैध कब्जा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर आवासों को खाली कराने की मांग रखी गई है। डीएम ने एसडीएम करछना को मामले की जांच का निर्देश दिया है। जिसके बाद आगे कार्रवाई के लिए कहा गया है। आईटीआई की नैनी में फैक्टरी व आवासीय कॉलोनी है। इस कॉलोनी में कई मकान हैं, जिसमें कर्मचारी रहते हैं। लगभग 250 आवास ऐसे हैं, जिस पर कई साल से कब्जा है। इसे लेकर आईटीआई प्रशासन ने न्यायालय में गुहार लगाई और वहां से फैसला पक्ष में आया। जिसके बाद कब्जा खाली नहीं हुआ तो जून में डीएम से कहा गया। तत्कालीन जिलाधिकरी ने सीआरओ और एसडीएम को भेजा। वे मौके पर गए और स्थिति को देखा। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो टीम ने आईटीआई प्रशासन की ओर से एक बार फिर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के जन मिलन में शिकायत की गई। ड...