सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय सिमडेगा के तत्वावधान में सोमवार को आईटीआई कॉलेज सिमडेगा में प्रधानमंत्री अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। अप्रेन्टिसशिप मेला मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलोपमेंट एंड इंटरप्रेंशीप एवं रिजनल डाईरेक्टोरेट ऑफ स्किल डेवलोपमेंट एंड ट्रेनिंग रांची के संयुक्त तत्वावधान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडों के 25 विद्यार्थियों को अप्रेन्टिसशिप पोर्टल में भी रजिस्टर करवाया। आईटीआई कॉलेज की प्राचार्या सह नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने बताया गया कि नियोजनालय द्वारा युवाओं में अप्रेन्टिसशिप एक्ट की जानकारी देने, नियोजकों के साथ समन्वय कर समय समय समय पर अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन करने के उद्देश्य से किया जाता है। मौके पर विभिन्न ट्रेडों के युवाओं को अप्रेन्टिसशिप के नए अवसर से अवगत करने का...