प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- नैनी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी एसके एचवाई टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुजरात ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। कैंपस प्लेसमेंट में 30 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 25 साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। संस्थान की ओर से अजय कुमार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी, शहज़ाद अहमद ख़ान सहायक प्लेसमेंट अधिकारी, अशोक कुमार पटेल सहायक सुरक्षा प्रभारी ने अपना पूर्ण सहयोग किया। उक्त आशय की जानकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...