भागलपुर, मार्च 1 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित लीला दीपनारायण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में जुलाई से आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को प्रशिक्षण मिलने लगेगा। इसको लेकर संस्थान में तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल यहां बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कार्य करीब 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इसके अप्रैल में पूर्ण हो जाने की पूरी संभावना है। भवन निर्माण हो जाने के बाद दो महीने में लैब आदि की स्थापना भी हो जाएगी। जबकि मई में इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद भागलपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समेत अन्य सरकारी आईटीआई के उत्तीर्ण छात्रों को प्रशिक्षण दिये जाने की तैयारी है। जबकि इसके बाद प्राइवेट आईटीआई के छात्रों की योग्यता के अनुसार उन्हें प्रश...