बगहा, फरवरी 11 -- बेतिया, एक संवाददाता। अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग स्थित आईटीआई के समीप सोमवार शाम ट्रक ने बीए पार्ट-1 के छात्र के साइकिल में सामने से ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आननफानन में उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इलाज के दौरान देर शाम में उसकी मौत हो गई। छात्र मुफस्सिल थाने के सरस्वती नगर के रवींद्र श्रीवास्तव का पुत्र राहुल कुमार (20) था। टीओपी प्रभारी बसंत कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मुफस्सिल थाने को एफआईआर के लिए भेजा जाएगा। चाचा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल एमजेके कॉलेज में बीए पार्ट-1 में केमेस्ट्री का छात्र था। वह पढ़ाई में अव्वल आता था। उसके पिता निजी नर्सिंग होम में काम करते हैं। वह सोम...