बागपत, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत सोमवार को कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के अलावा आसपास के क्षेत्रों के युवाओं ने भाग लेकर कम्पनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिए। मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने किया। उन्होने युवाओं को अपनी क्षमता के अनुसार रोजगार पाने को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य प्रवेज खान ने बताया कि मेले में कुल 13 विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। मेले में कुल 549 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 351 अभ्यर्थियों का चयन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया गया। इसके अलावा 21 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी प्रतिभाग किया। युवाओं को कौशल विकास व स्वरोजगार की दिशा में सरकार द्वारा चलाई...