धनबाद, मई 7 -- धनबाद/ अमित वत्स औैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद के प्रात:कालीन (मॉर्निंग) शिफ्ट के शुरुआती दो-तीन घंटे में छात्र-छात्राएं नदारद रहते हैं। गिनती के छात्र ही क्लास के लिए पहुंचते हैं। सुबह 7 बजे से दिन के दो बजे तक चलने वाले मॉर्निंग शिफ्ट के लिए मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक मात्र एक छात्राएं ही पहुंची थी। सभी क्लासरूम व प्रैक्टिकल रूम में सन्नाटा पसरा था। छात्र नहीं रहने के कारण कई ट्रेनिंग ऑफिसर प्रात:कालीन प्रभारी आनंदी रजवार के कक्ष में बैठे हुए थे। मॉर्निंग शिफ्ट के लिए सुबह नौ बजे के बाद ही छात्र-छात्राओं का कैंपस पहुंचना शुरू होता है। शिक्षक शुरुआती दो घंटे छात्रों के इंतजार में बिताते हैं। जानकारों का कहना है कि अधिक छात्र संख्या के कारण सरकारी आईटीआई धनबाद को दो शिफ्ट में बांटा गया है। पहला मॉर्निंग शिफ्ट सुब...