संभल, जून 21 -- बदायूं रोड स्थित आईटीआई के बाहर विनियमित क्षेत्र द्वारा दुकानों के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। दुकाने बनते ही इनका पात्रों केा आवंटन किया जाएगा। इन्ही दुकानों में उन दुकानदारों को भी दुकानें दी जाएंगी, जिनकी शहर में अतिक्रमण के दौरान दुकानें ध्वस्त कर दी गई थी। आईटीआई के बाहर काफी जगह खाली पड़ी हुई थी। यहां लोगों ने खोखे आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया था। करीब पांच माह पूर्व डिप्टी कलैक्टर रहे विनय मिश्रा ने अतिक्रमण अभियान के दौरान सारा अतिक्रमण हटा दिया। इसके बाद जब शहर में अतिक्रमण चलाया गया तो स्टेशन रोड, संभल गेट आदि स्थानों पर दुकाने ध्वस्त की गई थी। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान प्रशासन दुकानदारों को अन्य स्थान पर दुकानों बनाकर दिए जाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए प्रशासन ने आईटीआई के बाहर खाली पड़ी जगह पर करीब 85 से ...