पिथौरागढ़, जून 20 -- पिथौरागढ़ जनपद के आईटीआई कालेज में परिवहन विभाग ने फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल व उनकी टीम ने कालेज के 52 छात्रों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं के समय क्या करे,प्राथमिक उपचार,सीपीआर,भूकंप में बचाव,भूस्खलन में बचाव,बादल फटने के दौरान क्या करे,स्नेक बाइट में उपचार,बर्न विक्टिम रेस्क्यू व रेस्क्यू की विभिन्न टेक्नीक्स को छात्रों को सिखाया। एआरटीओ कांडपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे युवाओं को तैयार करना है। जो किसी सड़क दुर्घटना या आपदा के समय अगर वहा पर मौजूद हो तो वे तुरंत बचाव और प्राथमिक उपचार का कार्य कर सकें। कार्यक्रम में परिवहन विभाग से प्रदीप,अमित,बलदेव, महेंद्र एसडीआरफ टीम से मनोज धोनी...