अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य राजेश गौतम ने इको सिस्टम के तहत सेंचुरियन यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के 30 प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। आईटीआई के प्रधानाचार्य को उड़ीसा सरकार ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि उड़ीसा की कार्यशाला में मिला अनुभव यहां संस्थान के विद्यार्थियों के साथ साझा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...