गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। तीसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद भी आईटीआई में दाखिले के लिए छात्र नहीं आ रहे है। मॉडल आईटीआई के दो ट्रेडों में एक भी छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है। इसके अलावा अन्य आईटीआई में जियो इंफॉर्मेशन सहायक, ड्रेस मेकिंग, प्लंबिग जैसी कई ट्रेड में अभी तक तीन से पांच दाखिले हुए हैं। इन ट्रेडों की सीटें 84 प्रतिशत तक सीट खाली पड़ी है। आईटीआई के डब्लूडब्लूटी ट्रेड में 24 सीट, टर्नर डूवल में 20, मैकेनिस्ट डूवल में 20 सीट में एक भी दाखिले नहीं हुए है। जबकि 10 से अधिक ट्रेडों में एक से पांच सीट पर दाखिले दो मेरिट में हुए है। मंगलवार को तीसरी और अंतिम मेरिट सूची जारी हुई। इसमें नाम आने के बाद पहले दिन 18 छात्रों ने दाखिला लिया था। दूसरे दिन भी इतने ही छात्र दाखिले के लिए पहुंचे। इन छात्रों को 27 जुलाई तक अपनी फीस जमा कर...