बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- बीहट, निज संवाददाता। आईटीआई पासआउट छात्र तिलरथ लगौली गांव में शुक्रवार को अपने घर में मृत पाया गया। सवेरे नौ बजे तक सोकर नहीं उठने पर परिजन जब जगाने के लिए गये तो बथौली पंचायत के तिलरथ लगौली निवासी सिंकंदर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र धीरज मृत पाया गया। धीरज के मुंह व नाक से ब्लड निकला हुआ था। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना बरौनी थाना पुलिस को दी गई। बरौनी थाना के अपर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह, अवर निरीक्षक साक्षी ने तिलरथ पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक के पिता सिंकदर पासवान तथा ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चला...