मेरठ, अगस्त 29 -- लोहियानगर स्थित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में गुरुवार को सोलर रूफटॉप को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण आईटीआई के चयनित छात्रों के प्रथम बैच को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीओ नूपुर गोयल द्वारा की गई। बताया गया प्रशिक्षण के प्रथम बैच में चयनित 20 आईटीआई पास छात्र शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण आस्ट्रेलिया की कंपनी, आर्ट ऑफ लिविंग और मैसर्स ल्यूमिनियस के सीएसआर फंड के सहयोग से शुरू किया गया। सीडीओ ने कहा प्रशिक्षण बाद सभी युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ना प्राथमिकता होगी। आर्ट ऑफ लिविंग के एपेक्स सदस्य हरी लाठे ने आश्वस्त किया प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। एमएसएम कॉलेज प्रबंध निदेशक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए कॉलेज परिसर निशुल्क उपलब्ध...