दरभंगा, जुलाई 3 -- दरभंगा। रामनगर स्थित आईटीआई में छात्रों के आंदोलन के बाद बुधवार को कॉलेज प्रशासन एवं प्रधानाचार्य के साथ सकारात्मक वार्ता संपन्न हुई। कॉलेज प्रशासन ने आश्वास्त किया कि जिन छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया था, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे छात्रों का परीक्षा फार्म जमा लिया जाएगा। कॉलेज 20 फीसदी अटेंडेंस की पूर्ति अपने स्तर से करेगा। एमएसयू के अनीश चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच कमेटी गठित करने और दोषियों पर कार्रवाई की लिखित जिम्मेदारी ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...