गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं 2025-27 (दो वर्षीय) व्यवसायों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है। पांचवें ऑन द स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी। आईटीआई संस्थानों की 45 सीटों की सूची पोर्टल पर दर्शायी जाएगी। इस दिन से नए प्रार्थी, जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन दाखिला फार्म नहीं भरा था। वह अब ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। 12 से 22 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिलों के लिए रैंक/मेरिट कार्ड जनरेट किए जाएंगे। 12 से 14 अगस्त तथा 18 से 22 अगस्त तक सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने 27 जून तक आवेदन किया था। उन्हें पूर्व के चार चरणों में दाखिला नहीं मिल पाया। नए आवेदनकर्ता संबंधित संस्थानों में जाकर मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर और अपना मेरिट/...