गुड़गांव, जून 24 -- गुरुग्राम। जिले के पांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सेक्टर-14 के मॉडल पुरुष आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड छात्रों के लिए पहली पसंद बनी है। इसके लिए 549 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 364 और तीसरे नंबर पर फायर सिस्टम ट्रेड के लिए 334 आवेदन हुए है। अभी आवेदन करने के लिए तीन दिन का समय बचा है। लेकिन विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाने में जुटे हैं। छह जून को दोपहर बाद आईटीआई में दाखिले के लिए पोर्टल खुला था। जैसे ही पोर्टल खुला विद्यार्थियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया था। पहले ही दिन 25 आवेदन प्राप्त हुए। 1250 सीटों के लिए 3500 आवदेन के साथ गुरुग्राम का राजकीय आईटीआई पंजीकरण में पहले स्थान पर आ गया है। जिस प्रकार से इस बार विद...