बुलंदशहर, जुलाई 3 -- आईटीआई में प्रवेश के लिए पहली मेरिट वेबसाइट पर जारी हो गई है। मेरिट आने के बाद 36 आईटीआई कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। आठ जुलाई तक छात्र पहली मेरिट में प्रवेश हो सकेंगे। जिले के कॉलेजों में करीब छह हजार आईटीआई की सीटें हैं। पहली मेरिट हाई आने के कारण इसमें ज्यादा छात्रों के प्रवेश नहीं होंगे और जो छात्र प्रवेश से वंचित रह जाएंगे उन्हें दूसरी मेरिट में मौका मिलेगा। आईटीआई सहकारी नगर के प्रधानाचार्य को प्रवेश का नोडल बनाया गया है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रवेश करने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए हैं। जिले में आईटीआई में प्रवेश के लिए राज्य औद्योगिकी संस्थान द्वारा विगत दिनों आईटीआई की सभी ट्रेड में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद मेरिट बननी शुरू हो गई थी। जिले में छह राजकीय आईटीआई हैं तो 30...