गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम। विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से राजकीय कन्या आईटीआई में उद्यमिता पखवाड़े के तहत रचनात्मक गतिविधियां हुई। शुक्रवार को स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व विचार गोष्ठी में छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। प्राचार्य जगमंदिर के मार्गदर्शन में उद्यमिता पखवाड़े के तहत रचनात्मक गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं में उद्यमिता की भावना का बढ़ावा देना है। प्रशिक्षुओं ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जीआई ललिता देवी व देवी लाल के साथ संयुक्त देखरेख में विजेताओं का चयन किया गया। स्लोगन राइटिंग में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड की छात्रा नंदिनी प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा कोपा ट्रेड की ह...