लातेहार, जून 5 -- बेतला, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत करोड़ों रु की लागत से करीब 8 वर्ष पूर्व बेतला पंचायत के अखरा ग्राम में बने आईटीआई सह छात्रावास भवन समेत अन्य कई योजनाओं का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अबतक बंद और उपयोग विहीन पड़े आईटीआई का शौचालय देख घोर नाराजगी व्यक्त की और वहां मौजूद प्राचार्य आरए कच्छप को कड़ी फटकार लगाई।यहां बता दें कि प्राचार्य ने पिछले वर्ष से संस्थान में नियमित पढ़ाई जारी होने की बात कह डीसी को गुमराह करने की पूरी कोशिश की थी। पर बंद शौचालय ने आईटीआई संचालन होने की हकीकत की पोल खोल दी। डीसी ने सिर्फ कागज पर संस्थान के संचालित होने की बात कही। इसके पूर्व डीसी ने कल्याण विभाग संचालित आदिम जनजाति बालिका आवासीय स्कूल कुटमू, मनरेगा संचालित ग्र...