कटिहार, जुलाई 18 -- आईटीआई कालेज मनिहारी मे प्रायोगिक परीक्षा 2025 हुआ सम्पन्न मनिहारी नि स आईटीआई कालेज मनिहारी में गुरूवार को अखिल भारतीय प्रायोगिक (व्यवसायिक) परीक्षा जुलाई 2025 कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हो गया । कालेज के प्राचार्य रामजतन राम ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा जुलाई 2025 मे प्रथम वर्ष के 121 छात्र शामिल हुए हैं । उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे । प्राचार्य ने बताया कि 26 जुलाई को द्वितीय वर्ष के छात्रो का प्रायोगिक परीक्षा होगा । जिसमे 68 छात्र परीक्षा मे शामिल होंगे। मौके पर शिक्षक निलेश कुमार सहित सभी शिक्षक परीक्षा को सफल बनाने मे जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...