हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। आईटीआई परिसर में बनाए जा रहे बिजलीघर का निर्माण आईटीआई कार्मिकों ने रोक दिया है। सोमवार को मौके पर पहुंची ऊर्जा निगम की टीम पर कर्मचारियों ने बिना अनुमति के निर्माण कार्य किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान भूमि हस्तांतरण का पत्र अभियंता नही दिखा सके। कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए टीम को काम रोक कर वापस लौटना पड़ा। हल्द्वानी शहर और ग्रामीण डिविजन में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ने के कारण बिजली की खपत अधिक होने से अधिकांश क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके समाधान के लिए ऊर्जा निगम नए बिजलीघर बना रहा है। सोमवार को डहरिया आईटीआई परिसर में प्रस्तावित बिजलीघर का निर्माण शुरू करने के लिए विभागीय अभियंताओं की टीम कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंची। जगह को खाली करने के लिए यहां बने टीन...