प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से राजकीय काष्ठकला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा परिसर में 13 जून को सुबह दस बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों की ओर से लगभग 700 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करके सभी अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...