रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कौशल विकास और सेवायोजन विभाग उत्तराखंड तथा मेधा संस्था की ओर से एक दिवसीय रोजगार की राहें, इंडस्ट्री अकादमिक साझेदारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का कौशल विकास एवं सेवायोजन, दुग्ध, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकारी आईटीआई का परिवर्तन नाम की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आईटीआई और उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करना, कौशल अंतर को कम करना और राज्य के युवाओं के लिए सार्थक कॅरियर के रास्ते तैयार करना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थान अपने ट्रेड व रोजगार मांग दें। ताकि हम अपने आईटीआई के युवाओं को उनकी ट्रेड व मांग के अनुसार ट्रेनिंग देकर तैयार कर सकें। जिससे आईटीआई ट्रेंड...