शाहजहांपुर, जून 6 -- आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब तक जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था, वे भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच जून से बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रोजा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने बताया कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...