रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- सितारगंज। आईटीआई अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन देकर सरकार से न्यायालय में सशक्त पैरवी करने की मांग की है। रविवार को चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि 16 फरवरी 2024 को यूकेएसएसएससी ने विज्ञापन जारी कर आईटीआई अनुदेशक संवर्ग एवं तकनीकी संवर्ग के 370 पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किया था। 20 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच विभिन्न ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई गई। इसके बाद 19 मार्च 2025 को आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी एवं औपबंधिक श्रेष्ठ सूची प्रकाशित की। प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में थी कि एनसीआईसी (नेशनल क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट) की अनिवार्यता समाप्त किए जाने को लेकर न्यायालय में मामला लंबित होने से आयोग ने चयन प्रक्रिया को रोक दिया। जिस कारण चयनि...