औरैया, दिसम्बर 19 -- अजीतमल, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अटसू में कार्यरत एक अनुदेशक ने संस्थान के ही दूसरे अनुदेशक पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली अजीतमल में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित अनुदेशक लालजी प्रसाद पुत्र राम श्रृंगार राम ने तहरीर में बताया कि 15 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे संस्थान में ही कार्यरत अनुदेशक शैलेंद्र कुमार किसी बात को लेकर उनसे अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और नीचे गिरा दिया। घटना के दौरान जब विद्यालय के अन्य स्टाफ मौके पर इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि समय पर लोगों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ...