भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गोटखरीक की पूर्व पंच सुलेखा देवी हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों संग राजद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को आईजी विवेक कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से मृतका के पति व पुत्र से बात कराई तो मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित परिवार की बातों को आईजी ने गंभीरता से सुना और केस से जुड़ी फाइल को मंगाकर देखा। इसके बाद उन्होंने पीड़ितों को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजद के महासचिव मदन शर्मा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, नवगछिया राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, गौतम कुमार प्रीतम व महिला जिलाध्यक्ष सीमा जयसवाल की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...