गोंडा, मई 19 -- गोण्डा। मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपियों द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए उसे खत्म करने की गुहार लगाई गई है। सोमवार को थाना धानेपुर के बाबा मठिया निवासी पीड़िता सुनीता ने आईजी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की और मांग की हैं। इसी के साथ आरोप है कि विपक्षियों ने मिलर पीड़िता पर एक फर्जी मुकदमा लिखवा दिया है। जिसकी निष्पक्ष विवेचना करवाकर इसको निरस्त करने की गुहार लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...