उन्नाव, जून 19 -- उन्नाव, संवाददाता। लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा गुरुवार को उन्नाव दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन सहित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नए भर्ती हुए पुलिसकर्मियों की रहन-सहन, प्रशिक्षण और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, प्रशिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी तथा व्यावहारिक बनाने पर बल दिया। आईजी तरुण गाबा ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने रंगरूटों की पढ़ाई, शारीरिक प्रशिक्षण, खान-पान की सुविधा, रहने के स्थान और अनुशासन व्यवस्था की गहराई से समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए पुलिसकर्मी भविष्य की कानून व्यवस्था की रीढ़ हैं, अतः उनका प्रशिक्षण और वातावरण उच्च गुणवत...