अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल पुलिस लाइन पहुंचकर अपराध समीक्षा बैठक ली। महिला संबंधी अपराधों और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। एसएसपी देवेंद्र पींचा को महिला संबंधी अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले थानेदार और विवेचक पर कार्रवाई करने को कहा। आईजी रिधिम अग्रवाल का पुलिस लाइन में सलामी के साथ स्वागत हुआ। सबसे पहले उन्होंने पुलिस कर्मियों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बीट पुलिसिंग को मजबूत करने की बात कही। विवेचकों को दर्ज अपराधों की लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने को कहा। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने, तस्करों का नेटवर्क खत्म करने, नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति को सीज करने, पर्यटन सीजन में पर्यटकों के सा...