अंबेडकर नगर, नवम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों की गोष्ठी का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि आईजी प्रशिक्षण चन्द्र प्रकाश ने रिक्रूट प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार के अलावां दर्जनों रिक्रूट मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के पूर्व आईजी प्रशिक्षण ने पुलिस लाइन में स्थित बैरक, जिम, लाइब्रेरी व मेस का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश एसपी को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...