बलरामपुर, जुलाई 17 -- बलरामपुर संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा ने रिजर्व पुलिस लाइंस बलरामपुर में गुरुवार को प्रशिक्षणरत आरक्षियों की आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के साथ संवाद कर सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक गुरुवार को औचक निरीक्षण करने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच गये। उन्होंने प्रशिक्षणरत आरक्षियों की आधारभूत सुविधाओं व सुरक्षा तथा प्रशिक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों, क्लासरूम, परेड ग्राउंड, प्लेग्राउंड, आवासीय परिसर, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार व पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासित, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए...