रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को आईजी मनोज कौशिक ने सुरक्षा का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह के अलावा कई डीएसपी व थानेदार शामिल थे। इस दौरान आईजी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की जानकारी ली। साथ ही आईजी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए ब्रीफ किया। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर हाल में समारोह स्थल में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। पूरे कार्यक्रम की मानेट्रिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाएं। आईजी ने निर्देश दिया है...