भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई बिंदुओं पर जिलों के पुलिस कप्तान से जानकारी ली गई। जिन बिंदुओं पर आईजी ने जानकारी ली उनमें लंबित कांडों का अनुसंधान पूर्ण करने को लेकर की गई कार्रवाई। अनुसंधान में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई। कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट सौंपने की स्थिति। अनुसंधान को लेकर नए कानून के तहत एफएसएल, वीडियोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संग्रह करने की स्थिति आदि की जानकारी ली गई। बैठक में भागलपुर एसएसपी हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इन बिंदुओं पर भी हुई समीक्षा - अभियुक्तों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट प्राप्त किए जाने पर जानकारी ली गई - आईओ को उपलब्ध कराए गए लैपटॉ...