प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- माघ मेले को लेकर जिले में चल रही तैयारियां परखने आईजी प्रयागराज शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे। सई काम्प्लेक्स में उन्होंने एसपी, एएसपी सभी सीओ के साथ बैठक कर माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही विशेष स्नानपर्व की तैयारियों की जानकारी ली। आईजी अजय कुमार मिश्र के दोपहर को पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सई कॉम्पलेक्स में बैठक में आईजी ने माघ मेले के दौरान यातायात डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान जनसामान्य की सुविधा, सुरक्षा, यातायात सुगमता और श्रद्धालुओं की निर्वाध आवाजाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने थानों में खुले मिशनशक्ति केंद्र को और सशक्त बनाने को कहा। बैठक में एसपी दीपक भूकर, एएसपी पू...