पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को मेदिनीनगर स्थित अपने कार्यालय के हाल में पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न आपराधिक घटना व सुरक्षा को लेकर समीक्षा की। बैठक में पलामू के डीआईजी नौशाद आलम, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, बिहार के एसएसबी के डीआईजी मनवेंद्र नेगी, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा के एसपी अमन कुमार, लातेहार के एसपी कुमार गौरव आदि विशेष रूप से शामिल हुए। आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि जो भी संगठित अपराधी विकास कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही जो भी अपराधी जमानत पर बाहर हैं, उनपर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि अगर जमानत पर बाहर आए अपराधी अभी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल है तो उन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जायेगी। नक्सली गतिविधियो...