गोंडा, दिसम्बर 15 -- गोण्डा, संवाददाता। आईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक ने सोमवार को मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की कार्रवाईयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिला पीड़ितों को फोन भी किया और शिकायत निस्तारण का फीडबैक लिया। आईजी ने समीक्षा के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही विवरण, एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा की गई कार्यवाही, नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों एवं उनकी बरामदगी की विस्तृत समीक्षा की । इस समीक्षा के परिणाम व परिक्षेत्रीय स्तर पर थानावार रैंकिग जारी किये जाने का निर्देश दिया । जिसके तहत कृत कार्यवाही के आधार पर प्रत्येक रजिस्टर में अधिकतम 10 अंक दिए जाने एवं 110 अंकों का सम्पूर्ण पूर्णांक मानक स्वरूप निर्धारित किया गया है। जिसमें इस व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न रजिस्टरों में अंकित सूचनाओं व कृत कार्यवाहियों, जनशिक...