पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों, पुराने मामलों की अद्यतन स्थिति तथा नक्सल अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। आईजी ने बताया कि प्रमंडल में बीएनएस धारा 126 के तहत अब तक 3262 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें पलामू में 1273, गढ़वा में 1118 और लातेहार में 871 व्यक्तियों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। पलामू में 95 लाइसेंसी व 585 गैर लाइसेंसी, गढ़वा में 28 लाइसेंसी व 701 गैर लाइसेंसी तथा लातेहार में 86 लाइसेंसी व 65 गैर लाइसेंसी पूजा पंडाल चिह्नित किए गए हैं।आईजी ने पुलिस अधिकारियों ...