हाथरस, अप्रैल 30 -- - सादाबाद के महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुआ ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन हाथरस। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में "ऑपरेशन जागृति फेज-04" अभियान के तहत सादाबाद के महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया। कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा जिले के कक्षा 10 व कक्षा 12 की टॉप 10 मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यहां पर छात्र-छात्राओं द्वार...