गोंडा, अप्रैल 30 -- मोतीगंज संवाददाता।देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने कहोबा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शुक्ला व उनके दो हमराही रमेश कुमार, सचिन वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। बताया जाता है कि मुंबई से लौट रही एक महिला जो अपने पति देवर व बेटियों के साथ घर जा रही थी। गोंडा रोडवेज बस स्टेशन पर देर रात उतर कर अपने परिजनों के साथ बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर जाने के लिए निकली थी। बस स्टेशन से तीन संदिग्ध बाइक सवार लोग महिला का पीछा करने लगे, जहां पर महिला ने अपने सूझबूझ दिखा कर कहोबा चौकी पर पहुंचते ही जोर से आवाज महिला द्वारा लगाई गई। महिला की आवाज सुन चौकी प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख तीनों लोग बाइक छोड़कर भाग गए। चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित महिला व उसके परिजनों को एक निजी साधन के माध्यम से ...