गढ़वा, नवम्बर 17 -- श्रीबंशीधर नगर। सोमवार को पलामू के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा अपनी पत्नी के साथ बाबा बंशीधर मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया। श्रीबंशीधर मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। पूजा के दौरान आईजी व उनकी पत्नी ने क्षेत्र की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में उनके आगमन पर दर्शन-पूजन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बाबा बंशीधर की आकर्षक तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। पलामू आईजी ने बताया कि पलामू में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बंशीधर मंदिर में दर्शन के लिए आने का सौभाग्य मिला। मंदिर में अपनी पत्नी के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया और बाबा ब...