बाराबंकी, सितम्बर 28 -- बाराबंकी। पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण ने शनिवार को पुलिस लाइन पहुंच कर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आरक्षियों को मिल रही सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण चन्द्र प्रकाश शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखा। आरक्षियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समय-सारणी व विषयवस्तु की समीक्षा की। उन्होंने आरटीसी क्लास, भोजन व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, आवासीय बैरकों में वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को प्रशिक्षण में गुणवत्ता, अनुशासन व समयबद्धता पर ...