पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर। जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को सदर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के सभी दस्तावेजों को अपडेट पाया गया, जिसे लेकर आईजी ने एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने मुकदमों के ट्रायल को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमजोर ट्रायल की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ई-प्रिजन एप के माध्यम से नक्सली और आपराधिक मामलों की निगरानी करें। पुलिस को गवाही के मामलों में गंभीरता दिखानी होगी। यह जानकारी भी ली जाएगी कि किस क्षेत्र में कितने मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...