संवाददाता, जुलाई 21 -- तुम क्या कर लोगे..आईजी-डीआईजी क्या कर लेंगे.. मेरा कुछ नहीं कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 'ऑनली' ट्रांसफर..। फतेहपुर में गिरे पड़े नशे में धुत एक दरोगा ने यह कहा तो भीड़ ने वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। सीओ खागा की जांच रिपोर्ट के बाद सोमवार को एसपी ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिले के खखरेरु थाने में तैनात दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद झांसी परिवार के पास गए थे। 12 जुलाई को छुट्टी खत्म हो गई, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं लौटे। तब से वह गैर हाजिर चल रहे थे। सोमवार को खखरेरु लौटे लेकिन थाने न जाकर कनपुरवा गांव पहुंच गए। बावर्दी रघुनाथ सिंह ने देशी ठेके से शराब खरीदी और बग...